कलेक्टर के नाम से ठगी की कोशिश, व्हाट्सएप पर मैसेज कर रीचार्ज करने को कहा…

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। सोशल मीडिया ठगी का सबसे अच्छा प्लेटफार्म बनता जा रहा है, जहां ठग बेखौफ हो कर लोगों को चूना लगा रहे हैं। अब तो इन बदमाशों ने हद ही कर दी है। कल तक के आम आदमी को ठगी का शिकार बनाने वाले ये ठग अब उच्च पद पर आसीन अधिकारियों के नाम से भी ठगी कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला महासमुंद जिले से आया है, जहां कलेक्टर के नाम पर ठगी करने की कोशिश की जा रही है।

महासमुंद कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर के नाम से एक व्हाट्सएप प्रोफाइल बनाकर रुपए की मांग की जा रही है। ठग ने कलेक्टर के परिचितों को WhatsApp संदेश भेजकर पैसों की मांग की है। जैसे ही इस बात की जानकारी कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर को मिली तो उन्होंने संदेश जारी कर फेक आईडी वाले शख्स से कोई वित्तीय लेनदेन न करने की अपील की है. साथ ही इस मामले में वैधानिक कार्रवाई करने की बात भी कही है।

Chhattisgarh Crimes