दुबई। आईपीएल के इस नए सत्र में अपनी पहली जीत के बाद अपनी दूसरी जीत का इंतजार कर रही चेन्नै सुपरकिंग्स को अपने चौथे मैच में भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 रन से हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने यहां नाबाद 47 रन की जुझारू पारी जरूर खेली लेकिन उनकी यह पारी मैच को रोमांचक बनाने के बावजूद जीत नहीं दिला पाई। चेन्नै की टीम की यह टूर्नमेंट में लगातार तीसरी हार है।
नंबर 5 पर उतरे धोनी
अमूमन नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने वाले एमएस धोनी आज नंबर 5 पर बल्लेबाजी के उतरे थे। लेकिन चेन्नै की टीम यहां 42 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से धोनी ने जडेजा के साथ अपना अनुभव बांटते हुए इस मैच को पटरी पर लाने की कोशिश की। जडेजा जब 5 रन बनाकर आउट हो गए तो धोनी ने मोर्चा जरूर संभाला लेकिन वह अपनी टीम को 165 रन तक नहीं पहुंचा सके और सीएसके 7 रन से पीछे रह गई।
चेन्नै की फिर खराब शुरूआत
7 दिन के आराम के बाद मैदान पर लौटी सीएसके के कप्तान धोनी और टीम मैनेजमेंट को उम्मीद थी कि अब सीएसके की बैटिंग अब लय में दिखेगी। लेकिन एक बार फिर सीएसके को उसके उपरी क्रम ने परेशान किया। 36 के कुल स्कोर पर उसके टॉप 3 खिलाड़ी पविलियन लौट चुके थे।
सस्ते में लौटे वॉटसन और रायुडू
165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरूआत अच्छी नहीं रही। एक बार फिर शेन वॉटसन (1) भुवनेश्वर की गेंद पर जल्दी ही बोल्ड होकर पविलियन लौट गए। अंबाती रायुडू (8) अभी क्रीज पर टिकने का प्रयास ही कर रहे थे कि टी. नटराजन ने उन्हें पावरप्ले के अंतिम ओवर में बोल्ड कर दिया।
डुप्लेसिस को केदार जाधव ने कराया रन आउट खुद भी सस्ते में लौटे
एक छोर पर फाफ डु प्लेसिस (22) सेट नजर आ रहे थे लेकिन केदार जाधव के खराब कॉल ने उन्हें रन आउट करा दिया। पावरप्ले की अंतिम गेंद पर यह सुपरकिंग्स को तीसरा झटका था। कुछ देर बाद केदार जाधव भी 10 गेंद में 3 रन बनाकर अब्दुल समद का शिकार बन गए। 42 रन पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी चेन्नै यहां बड़ी मुश्किल में घिर गई।
धोनी का साथ, जडेजा का प्रयास
रवींद्र जडेजा ने सेट होने में उम्मीद से कुछ ज्यादा ही समय लिया। लेकिन एक बार उन्होंने अपने हाथ खोले तो फिर सुपरकिंग्स की टीम को वह राहत देते नजर आए। 35 बॉल की इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। इसी स्कोर पर वह टी. नटराजन की गेंद पर बाउंड्री लाइन की ओर अब्दुल समद को कैच थमा गए। जडेजा ने धोनी के साथ यहां 5वें विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। जडेजा के बाद धोनी ने मांग के हिसाब से बैटिंग करने की कोशिश जरूर की लेकिन उनका प्रयास टीम को जीत नहीं दिला पाया।
सनराइजर्स की पारी
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आई सनराइजर्स हैदराबाद ने प्रियम गर्ग (51*) और अभिषेक शर्मा (31) की शानदार पारियों की बदौलत 5 विकेट पर 164 रन बनाए। सनराइजर्स की शुरूआत आज अच्छी नहीं रही थी और जोस बटलर (0) अपना खाता खोले बगैर पविलियन लौट गए। इसके बाद मनीष पांडे (29) ने कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर 46 रन की साझेदारी की। लेकिन पांडे शार्दुल ठाकुर की गेंद पर अपना विकेट गंवा गए। उन्होंने 21 बॉल में 5 चौकों की मदद से 29 रन बनाए।
वॉर्नर-विलियमसन साथ-साथ लौटे, हैदराबाद पर दिखा दबाव
अब क्रीज पर अनुभवी केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर पारी को संभालने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन अभी 22 रन ही और जुड़े थे कि डेविड वॉर्नर (28) पीयूष चावला को छक्का जड़ने के प्रयास में लॉन्ग आन आउट हो गए। डुप्लेसिस ने यहां उनका शानदार कैच पकड़ा। इसी स्कोर पर चावला की अगली गेंद पर केन विलियमसन (9) अंबाती रायुडू के एक शानदार थ्रो पर रन आउट हो गए। दोनों खिलाड़ियों के एक साथ आउट होने से सनराइजर्स की टीम पर दबाव दिख रहा था।
प्रियम गर्ग ने दिखाया कमाल
इस तरह 69 के स्कोर पर सनराइजर्स ने अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से प्रियम गर्ग ने 5वें विकेट के लिए अभिषेक शर्मा (31) के साथ 71 रन की उपयोगी साझेदारी की। इस दौरान गर्ग ने 23 गेंद में अपने आईपीएल करियर का पहला पचासा भी जड़ दिया। अभिषेक 147 के स्कोर पर आउट हो गए थे तो गर्ग ने अब्दुल समद (8) के साथ मिलकर टीम का स्कोर 164 पहुंचा दिया।