छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, आज 386 नए मरीजों की हुई पहचान

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. हर रोज नए मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बुधवार को छग स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में 386 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. आज 218 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 2.77 प्रतिशत हो गई है. प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 2068 है.

प्रदेश में आज 13,944 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 22 जिलों से 386 संक्रमित पाए गए. सबसे ज्यादा रायपुर में 95 मरीज, दुर्ग में 66, राजनांदगांव में 35, मुंगेली में 21 और बलौदाबाजार में 20 मरीज पाए गए. इसके अलावा बिलासपुर में 19, , जांजगीर-चांपा में 19 और कोरबा में 15 मरीज पाए गए हैं.

Chhattisgarh Crimes