कोटा में सड़क निर्माण का भूमिपूजन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। लोक निर्माण विभाग द्वारा कोटा, रामनगर व ठक्करबाबा वार्ड में लगभग दो करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य किया जाना है। आज कोटा स्थित न्यू साईनाथ कालोनी में उक्त निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर एवं पार्षद श्रीकुमार मेनन के मौजूदगी में कया गया।

भूमिपूजन के अवसर पर कमल किशोर कोठारी शाजू थामस, दीपक कोठारी, धर्मेन्द्र, मीत, मुन्ना, भीम, मनीष सहित न्यू साईनाथ कालोनी के गणमान्य नागरिकों के अलावा जोन कमिश्नर, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।