टॉप अप हेल्थ प्लान के साथ बनायें एक हेल्थी लाइफ का प्लान

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। साल 2020 को अगर साल के बजाए एक सदी कहें तो ये गलत नहीं होगा। इस सदी का हर दिन- हर इंसान के लिए एक साल की तरह गुज़रा है और इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है कोरोना जैसी भयानक बीमारी। पर ऐसा बिलकुल नहीं है की कोरोना में सिर्फ बुराइयाँ है बुराइयाँ हैं, ये बीमारी अपने साथ साथ एक अच्छी चीज़ भी लायी और वो है जागरूकता । अपनी और अपनों के सेहत के प्रति हम जो लापरवाही बरतते थे ,कहीं न कहीं इस बीमारी ने हमारी उस लापरवाही को ख़त्म सा कर दिया है। यही वजह तो है की लोगों ने Reliance General Insurance से हेल्थ इंश्‍योरेंस लेना शुरू कर दिया है, जिसकी वजह से हर किसी को हॉस्पिटल में आने वाले लम्बे चौड़े लाखों के बिल से राहत मिल रही है और वो बिना किसी फ़िक्र के इलाज करवा पा रहे हैं।

अब तक औरों के साथ साथ आप भी हेल्थ इंश्‍योरेंस की अहमियत तो समझ ही गए होंगे पर इसके साथ आप इस बात पे भी पूरी सहमति जताएँगे की जब कोई इंसान एक बार कोई बीमार पड़ जाता है और उसके बाद अस्पताल जाता है, तो किसी को ये नहीं पता होता की उसे ठीक होने में कितने दिन लगेंगे। नतीजा, हॉस्पिटल में इलाज कराते कराते कब हज़ारों का बिल लाखों का बन जाता है या कब लाखों का बिल दस -20 लाख या उस से भी ज्यादा का बन जाता है, पता ही नहीं चलता । अब उस इंसान के हेल्थ इंश्‍योरेंस में जितना कवर होगा वो तो उसे नहीं देना पड़ेगा या उसका क्लेम उसे मिल जाएगा पर उस से ऊपर का जितना भी बिल होगा, वो पूरा का पूरा उसे चुकाना पड़ेगा और कोई बड़ी बात नहीं की इसके चलते उसकी जमापूँजी भी ख़त्म हो जाए।

हमारा उद्देश्य आपको डराना नहीं बल्कि आपके साथ साथ आपके पैसे बचाना है। आज की जीवनशैली को देखते हुए और कोवीड जैसी पेंडेमिक के बीच 5 से 10 लाख के बीच तक का हेल्थ इंश्‍योरेंस लेना एक आम सी बात है, पर जैसा हमने बताया की आज के दौर में इलाज में जो खर्चा आता है, वो इस अमाउंट से भी आगे निकल जाता है। ऐसे में हम तो आपको यही सच्ची सलाह देंगे की अगर आपके पास पहले से ही हेल्थ इंश्‍योरेंस है तो बिना किसी ना नुकुर के टॉप अप हेल्थ प्लान जरूर लें। इसे लेने की कोई आयु सीमा नहीं है साथ ही ये आपको काफी कम प्रीमियम में भी मिल जाएगा और भविष्य में हॉस्पिटल्स में आने वाले बड़े बड़े खर्चों से भी बचाएगा।

एक नयी हेल्थ पॉलिसी लेने या अपनी पॉलिसी को अपग्रेड करने के लिए आप जितना प्रीमियम देंगे उस से काफी काम पैसों में आप टॉप-अप हेल्थ प्लान ले सकते हैं। इसकी कॉस्ट एक फैक्टर से लिंक होती है जिसे डिडक्टिबल लिमिट कहते हैं | ये लिमिट पहले से ही तय होती है, जैसे ही बीमारी का खर्च लिमिट को क्रॉस करता है, टॉप अप हेल्थ प्लान चालू हो जाता है। सरल भाषा में कहें तो जैसे ही आपके हेल्थ इंश्‍योरेंस का अमाउंट ख़त्म होगा तो आपको पैसे की कमी के चलते इलाज बीच में नहीं रोकना पड़ेगा और ना ही अपनी जेब से पैसा देना होगा। टॉप-अप प्लान हेल्थ की एक ख़ास बात और की डिडक्टिबल जितना ज्यादा होगा, प्लान उतना सस्ता होगा।

तो अगर आपने अभी तक अपना हेल्थ इंश्‍योरेंस नहीं करवाया है तो आज ही बिना कोई देरी किये reliancegeneralinsurance.com पर जाकर हेल्थ इंश्‍योरेंस लें और उसके बाद टॉप अप प्लान लेना भी बिलकुल न भूलें क्योंकि ये कम कीमत में आपको ज्यादा कवर देगा । अंत में हम तो दिल से यही कहेंगे की आप कोरोना से बचकर रहें -हमेशा स्वस्थ रहें और जिंदगी में कभी भी आपको हेल्थ पॉलिसी या टॉप अप हेल्थ प्लान की जरुरत ना पड़े पर अगर पड़ी तो उसके लिए Reliance General Insurance आपका ख्याल रखने के लिए हमेशा आपके साथ खड़ा है।