रायपुर। छतीसगढ़ में चल रही सियासी उठापटक पर अब मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने मौज लेना शुरू कर दिया है। तेज तर्रार व मुखर विधायक अजय चंद्राकर ने आज एक के बाद एक तीन ट्वीट कर के कांग्रेस की सियासी शतरंज पर तंज कसा है।
कल टीएस सिंहदेव के द्वारा पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफा देने के बाद अजय चंद्राकर ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में उन्होंने पीएल पुनिया को टैग कर लिखा है, शतरंज का ओलंपियाड” चल रहा है, पर असली ओलंपियाड तो कांग्रेस में शुरू हो गया। टीएस सिंहदेव ने पहली चाल चली और यही कांग्रेस सरकार के मात की आखिरी चाल भी है।
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने टीएस सिंहदेव को कांग्रेस शोषित बताया हैं और खुल कर लड़ाई लड़ने की नसीहत देते हुए कहा हैं कि
आप 114 वीं पीढ़ी के राजा है…
लड़ाई लड़ना है तो “शान” से लड़िये…
यह आधी लड़ाई… आपके “पितरों” का अपमान होगा… ट्वीट के अंत में उन्हें यशस्वी माता-पिता की यशस्वी संतान भी बताया है।
अपने तीसरे ट्वीट में पीएल पुनिया को टैग करते हुए उन्होंने लिखा है कि टीएस सिंहदेव द्वारा नौकरशाही के सरकार चलाने का आरोप बिल्कुल सही हैं। चंद्राकर ने आगे लिखा है कि दूसरे नम्बर पर माफिया व दलाल सरकार चला रहें हैं। चंद्राकर ने कहा है कि यदि पीएल पुनिया उनसे मिलेंगे तो वे नाम भी बता देंगे। ज्ञातव्य हैं कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया संयोग वश ताजा राजनीतिक हालातो के दौरान इस समय छतीसगढ़ी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।