चरित्र शंका के चलते शराब की बोतल से पत्नी की गला रेतकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। चरित्र शंका के चलते पत्नी की शराब की बोतल से पति ने गला काट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कोनी थाना क्षेत्र के पौसरा गांव के धुरी पारा मोहल्ले में रहने वाले 25 वर्षीय धनेश धुरी की शादी कुछ साल पहले सरकंडा थाना क्षेत्र के ग्राम लगरा निवासी बृहस्पति बाई धुरी से हुई थी। शादी के बाद धनेश गृहग्राम की जगह ससुराल में ही आकर बस गया था। दोनो लगरा गांव में नर्सिंग कालेज के पास रहकर रोजी मजदूरी करते थे।

धनेश अक्सर अपनी पत्नी पर चरित्र शंका कर मारपीट किया करता था। आज दोपहर भी दोनो के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि धनेश ने घर मे रखी शराब की बोतल फोड़ कर अपनी पत्नी के गले मे वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आस पास के लोगो ने इसकी सूचना सरकंडा थाने में दी। जिस पर सीएसपी स्नेहिल साहू व टीआई उत्तम साहू मौके पर पहुँचे। उन्होंने आरोपी धनेश को गिरफ्तार कर लिया है। वही मृतिका के दो बच्चियां अनाथ हो गई हैं। मां के जाने के बाद अब उनके पिता भी जेल की सलाखों में होंगे।