नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अब अच्छी खबर आ रही हैं. पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों पर ध्यान दें तो पाएंगे कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की पॉजिटिविटी रेट अब घटकर 6.8 फीसदी हो गई है. यह कमी 30 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच देखने को मिली है. इसके अलावा देश में पिछले एक हफ्ते में करीब 80 लाख टेस्ट हुए हैं.
सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार 2 से 8 सितंबर के बीच भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 8.3 फीसदी थी. 16 से 22 सितंबर के बीच यह आंकड़ा 9.2 फीसदी तक पहुंचा था. फिर कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट में तेजी से कमी देखने को मिली. पिछले तीन हफ्ते में इसकी पॉजिटिविटी रेट 6.8 फीसदी हो गई.
केंद्र सरकार के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के अनुसार देश में अब तक करीब 8 करोड़ 80 लाख कोरोना वायरस सैंपल की जांच की जा चुकी है. बीते हफ्तों में पॉजिटिव केस से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले दो हफ्तों में देश का एक्चुअल कोरोना वायरस केस होल्ड भी 10 लाख से कम रहा है. अधिकारियों ने ठंड और त्योहारों के सीजन में संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका जताते हुए सतर्क रहने की सलाह भी दी है.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मंगलवार को 65 हजार से कम रहे जबकि संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या 56 लाख से अधिक हो गई. इससे मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 84.70 फीसदी हो गई. मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के 61,267 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,85,082 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 884 लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1,03,569 हो गई. आकंड़ों के अनुसार देश में 56,62,490 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और फिलहाल 9,19,023 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 13.75 फीसदी है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.55 फीसदी दर्ज की गई है.