अर्पिता चटर्जी के घर आज फिर मिला 15 करोड़ रु. कैश, 4 दिन पहले भी मिले थे 21 करोड़ रु. नकद और 1 करोड़ की ज्वेलरी

Chhattisgarh Crimes

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शिक्षक घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) को अर्पिता चटर्जी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बुधवर को ED ने एक बार फिर उनके बेलघरिया स्थित आवास पर छापा मारा जिसमें बड़ा कैश मिला है। बुधवार को हुई छापेमारी में अब तक 15 करोड़ रुपए की गिनती हो चुकी है।

बुधवार को हुई कार्रवाई में अर्पिता के घर से भारी मात्रा में 500 और 2000 के नोटों का बंडल हाथ लगा है। ये रकम भी करोड़ों में बताई जा रही है।

जांच एजेंसी की निगरानी में अभी भी कैश की गिनती जारी है। नोट गिनने के लिए तीन मशीनें लगाई गई हैं। इसके अलावा बड़ी मात्रा में ज्वेलरी भी मिली है। सूत्रों के मुताबिक, अर्पिता के सेल्फ से तीन किलो सोना जब्त किया गया है। इसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ के आसपास है।

अब तक 36 करोड़ रुपए कैश बरामद

बता दें कि 23 जुलाई को भी ED ने मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर छापा मारा था। अर्पिता के घर 21 करोड़ रुपए कैश और 1 करोड़ रुपए की ज्वेलरी मिली थी। 500 और 2000 रुपए के नोटों के ढेरों बंडल को एक कमरे में झोले और बैग में ठूंस-ठूंस कर रखा गया था। एजेंसी को दस्तावेज भी मिले थे।

इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था। कुल मिलाकर अब तक अर्पिता के घर से 36 करोड़ कैश रिकवर किए जा चुके हैं। कैश की गिनती अभी भी जारी है। इसके अलावा भारी संख्या में ज्वेलरी भी मिली है। जांच एजेंसी अभी इनका आंकलन कर रही है।

इधर, ED ने अर्पिता के बेलघरिया टाउन क्लब स्थित दो में से एक फ्लैट को सील कर दिया है। नोटिस में अर्पिता पर 11,819 रुपए मैंटेनेंस नहीं चुकाने की वजह बताई गई है।

बुधवार को पांच ठिकानों पर हुई छापेमारी

ED ने बुधवार को मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर फिर छापा मारा। रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्थ और अर्पिता के 5 ठिकानों पर ED ने छापा मारा है। ED की टीम ने कोलकाता और उसके आसपास पांच जगहों, उत्तर 24 परगना जिले के बेलघरिया और राजडांगा में बने अर्पिता के ऑफिस, रिश्तेदारों के घर और बाकी फ्लैट्स पर भी छापा मारा।