युवक की हत्या, सरपंच ने दबावपूर्वक जलवाया शव, अब तक एफआईआर नहीं

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। भंवरपुर के ग्राम सलखंड में युवक की हत्या के बाद बिना सहमति के दबावपूर्वक शव को जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले में सरपंच की भी संलिप्तता का आरोप मृतक के परिजनों ने लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. विशेष थाना एवं पुलिस अधीक्षक महासमुंद को सौंपे गए ज्ञापन में मृतक के भाई कमल सिदार ने बताया है कि अभी तक इस मामले में आरोपियों के खिलाफ ना तो एफआईआर दर्ज की गई है और ना ही किसी तरह की कोई जांच की जा रही है. जिससे क्षुब्ध होकर मामले की शिकायत 3 अक्टूबर को विशेष थाना प्रभारी महासमुंद और पुलिस अधीक्षक से की गई है. मृतक के पिता और भाई ने बताया कि 1 सितंबर 2020 मंगलवार को ओमप्रकाश सिदार की हत्या कर उसे आनन-फानन में सरपंच बनवारी जगत ने परिवार की बिना सहमति दबावपूर्वक दाह संस्कार करा दिया.

मामले की संपूर्ण जानकारी दशकर्म के बाद बसना थाना प्रभारी को आवेदन देकर दी गई. बाद भंवरपुर चौकी प्रभारी के समक्ष शिकायत की गई है. सूत्रों के मुताबिक प्रेम प्रसंग के चलते हत्या को अंजाम देने की चर्चा भी है. बताया जा रहा है कि मृतक के भाई कमल सिदार और उनके पिता रोहित सिदार को सरपंच बनवारी जगत, प्रहलाद साहू व नंदकुमार साहू द्वारा उक्त घटना के समझौता को लेकर दबाव बनाया गया ऐसा शिकायत में कहा गया है तथा आरोप है कि नहीं मानने पर अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. जिससे शिकायतकर्ता का परिवार दहशत में है. शिकायत के अनुसार मंगलवार सुबह 5.45 बजे गांव के प्रह्ललाद साहू पिता राजू साहू मृतक के भाई कमल सिदार के घर आकर कहा कि मेरे घर चल तुमसे काम है और जब मृतक का भाई प्रहलाद साहू के घर गया तब उसे बताया गया कि तुम्हारा छोटा भाई ओमप्रकाश की मौत हो गई है.