सूरजपुर जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके…

Chhattisgarh Crimes

सूरजपुर। जिले में दोपहर करीबन 12 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिला मुख्यालय समेत कई क्षेत्रों में कुछ सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का अंतराल कुछ ही सेकेंड का होने की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ है.

बता दें कि छह दिन पहले 28-29 की रात को भी सूरजपुर के सीमावर्ती जिले कोरिया में छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में रात 12.38 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई थी. भूकंप का केंद्र बैकुंठपुर के पास सोनहत क्षेत्र में धरातल से 16 किलोमीटर की गहराई में था. इसके पहले 11 जुलाई को भी 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था.