सरकारी गाड़ी में देर रात को घूमता मिला अपर कलेक्टर का भाई व भतीजा, पुलिस ने रोका तो हुआ बवाल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। बुधवार की देर रात अमलेश्वर थाना में जमकर बवाल हुआ। रात में अमलेश्वर पुलिस गाड़ियों की जांच कर रही थी। इसी दौरान रात करीब एक बजे एक सरकारी गाड़ी को भी चेकिंग में रोका गया। गाड़ी के नंबर प्लेट पर अपर कलेक्टर लिखा हुआ था। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि वो गाड़ी अंबिकापुर के अपर कलेक्टर तनुजा सलाम की है। लेकिन, रात में वे गाड़ी में नहीं थीं। गाड़ी में उनका भाई प्रणय सलाम और भतीजा हर्षवर्धन ध्रुव थे। अमलेश्वर टीआइ राजेंद्र यादव ने उनसे कहा कि जब गाड़ी में अधिकारी नहीं हैं, तो उनके पदनाम को ढंककर चलें। बस इसी बात पर विवाद शुरू हो गया। पुलिस का कहना है कि अपर कलेक्टर के भाई व भतीजे ने पुलिस से गाली गलौज की। वहीं अपर कलेक्टर ने टीआइ पर शराब के नशे में गाली देने का आरोप लगाया है। इस बात को लेकर देर रात तक अमलेश्वर थाना में हंगामा चलता रहा।

अपर कलेक्टर तनुजा सलाम ने टीआइ पर लगाया शराब के नशे में गाली गलौज करने का आरोप

विवाद की जानकारी होने पर रात में अपर कलेक्टर तनुजा सलाम अमलेश्वर थाना पहुंच गई। उन्होंने पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी शिकायत करने की बात कही। वहीं इसकी खबर लगते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने टीआइ राजेंद्र यादव व जांच में संलग्न पुलिस स्टाफ का ब्रीथ एनालाइजर से जांच करवाया। जांच मेें किसी भी पुलिस कर्मी द्वारा शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई। लेकिन, विवाद अभी भी शांत नहीं हुआ है।

पुलिस का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से अमलेश्वर की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ जांच कर रही है। हर गाड़ी को रोककर जांच की गई। एक अपर कलेक्टर की गाड़ी में अधिकारी के न होने पर रोककर पूछताछ की गई थी। पुलिस द्वारा रोकटोक की गई है। लेकिन, किसी से भी गाली गलौज नहीं किया गया है। लेकिन, अपर कलेक्टर तनुजा सलाम ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। इससे अब मामला ज्यादा उलझ गया है।

एएसपी ग्रामीण अनंत साहू ने कहा, रात में पुलिस की टीम पूरी मुस्तैदी से जांच कर रही थी। देर रात को एक प्रशासनिक अधिकारी की गाड़ी दिखी तो उसे भी रोककर पूछताछ की गई। टीआइ ने शराब नहीं पी थी। जांच में इसकी पुष्टि भी हो गई। है। पुलिस द्वारा अपर कलेक्टर के भाई व भतीजे से कोई गाली गलौज नहीं की गई है।