
रायपुर। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर पुरानी बस्ती के प्रोफेसर से 53 लाख की ऑनलाइन ठगी हो गई है। ठग ने प्रोफेसर को फोन किया और अलग-अलग कंपनी में इन्वेस्टमेंट का झांसा दिया। इसमें तीन गुना ज्यादा पैसा मिलने का दावा किया था। प्रोफेसर ने अलग-अलग किश्त में पैसा जमा कर दिया। उसके बाद ठग मोबाइल बंद करके फरार हो गया।
वहीं, दूसरी तरफ पचपेड़ी नाका इलाके के एक युवक सहदेव से क्रिकेट ड्रीम इलेवन एप में टीम बनाकर ढाई लाख जीतने का झांसा देकर 80 हजार की ऑनलाइन ठगी हो गई। उसे इनाम जीतने का झांसा दिया और अलग अलग किश्तों में 80 हजार रुपए जमा करवा लिए। बाद में ठग फरार हो गया। पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है।