छत्तीसगढ़ के 27 अफसरों को नेशनल मेडल; IPS अभिषेक पल्लव को वीरता, संजीव शुक्ला को राष्ट्रपति मेडल; IG सुंदरराज भी होंगे सम्मानित

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 27 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रीय स्तर पर मेडल दिए जाएंगे। 14 अगस्त को इसकी घोषणा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कर दी है। 15 अधिकारियों को वीरता, 10 को मेरिटोरियस सर्विस मेडल और 2 दो पुलिस मेडल दिया जा रहा है। वीरता मेडल हासिल करने वालों में दुर्ग जिले के SP अभिषेक पल्लव का भी नाम है। पल्लव ने दंतेवाड़ा जैसे नक्सल इलाके में सेवा दी है। राष्ट्रपति मेडल पाने वालों में CID के प्रमुख अधिकारी IG संजीव शुक्ला शामिल हैं। बस्तर के IG पी सुंदरराज को भी मेडल दिया जा रहा है।

Chhattisgarh Crimes

राष्ट्रपति पुलिस मेडल

Chhattisgarh Crimes

पुलिस मेडल मेरिटोरियस सर्विस

Chhattisgarh Crimes