आईईडी की चपेट में आकर दंपत्ति घायल, नक्सलियों ने इलाज के लिए ले जाने से रोका, पति की मौत

Chhattisgarh Crimes

दंतेवाड़ा। नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम की चपेट में आने से दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जब ग्रामीण दोनों को अस्पताल लेकर आ रहे थे तो रास्ते में नक्सलियों ने उन्हें रोक लिया। जिसकी वजह से पति की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर फोर्स भेजी गई है। घटना की पुष्टि एसपी दंतेवाड़ा अभिषेक पल्लव ने की है।

दरअसल कटेकल्याण थाना क्षेत्र के गुडसे गांव निवासी दंपत्ति पांडू मंडावी और पत्नी कोसी शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे रिश्तेदार से मिलने के लिए टेटम गांव जा रहे थे। अपूपारा से टेटम के बीच प्रेशर आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर दोनों घायल हो गए। दोनों घायलों को ग्रामीण अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन नक्सलियों ने सभी को रोक लिया। समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण महिला के पति की मौत हो गई।