रायपुर पुलिस के “सुनो रायपुर” अभियान ने राजधानीवासियों को बनाया साइबर स्मार्ट

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में बीते सात दिनों से जारी “सुनो रायपुर” अभियान के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 2 लाख से ज्यादा लोगों को साइबर सिक्योरिटी के टिप्स दिए गए और उन्हें साइबर स्मार्ट बनाया गया। राजधानीवासियों को साइबर क्राइम और ठगी की वारदातों से बचाने के लिए पुलिस विभाग के साइबर सेल द्वारा इस साप्ताहिक अभियान का आयोजन किया गया था। 15 अगस्त से शुरू हुए इस अभियान के तहत साइबर सेल की टीम और वॉलेंटियर्स ने कई थाना क्षेत्रों में जाकर आम लोगों, छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों, महिलाओं और युवाओं को साइबर सिक्योरिटी से अवगत कराया।

Image

वीडियो संदेश और लाइव सेशन के माध्यम से दी जानकारी

अभियान के तहत कार्यशाला और साइबर चौपाल के माध्यम से टीम बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंची और उन्हें वीडियो संदेश, पैम्पलेट के माध्यम से साइबर क्राइम की जानकारी और ऑनलाइन ठगी से बचने के आसान तरीकों के बारे में बताया। वहीं, जो लोग कार्यशाला और चौपाल से नहीं जुड़ पाए उन तक साइबर एक्सपर्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पहुंचे। साइबर सेल के फेसबुक और इंस्टग्राम पेज पर लाइव सेशन के माध्यम से एक्सपर्ट लोगों से जुड़े और उन्हें जागरूक किया। लाइव सेशन के दौरान एक्सपर्ट ने लोगों के सवालों के जवाब भी दिए। एक्सपर्ट के साथ ही पेमेंट गेटवे और बैंक्स के नोडल अधिकारियों ने भी लाइव सेशन के जरिए लोगों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

साइबर क्राइम को रोकने में मिलेगी मदद

रायपुर पुलिस के “सुनो रायपुर” अभियान से जिले में साइबर क्राइम को रोकने में काफी मदद मिलेगी। साइबर अपराधों की जानकारी न होने के चलते लोग साइबर ठगों के चंगुल में फंसकर अपनी निजी जानकारी और पासवर्ड शेयर कर, मेहनत की कमाई गंवा बैठते हैं, लेकिन सुनो रायपुर अभियान के तहत साइबर सेल की टीम ने स्कूल, कॉलेज, अस्पतालों, विभिन्न संस्थानों, ग्राम पंचायतों, कंपनियों और फैक्ट्रियों समेत कई थाना क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को साइबर क्राइम और साइबर सिक्योरिटी की व्यापक जानकारी दी है। इस मुहिम के जरिए लोग साइबर क्राइम के प्रति अब पहले से ज्यादा जागरूक हो चुके हैं। लोगों की जागरूकता के फलस्वरूप अब पुलिस को जिले में साइबर क्राइम को रोकने में भी बड़ी मदद मिलेगी।

जागरूकता से बचाव संभव
बदलते दौर के साथ ही लोगों के शॉपिंग और पैमेंट्स करने के तरीके भी बदल गए हैं। पहले जहां लोग पर्स में कैश रखकर खरीदारी करने के लिए निकलते थे, वहीं अब ऑनलाइन पैमेंट्स, कार्ड पैमेंट और ऑनलाइन शॉपिंग को प्राथमिकता दे रहे हैं। नेटबैकिंग, ई-कॉमर्स के बढ़ते चलन के कारण साइबर ठग लोगों से निजी जानकारी प्राप्त कर या क्लोनिंग एप्प के जरिए उन्हें ठगी का शिकार बना रहे हैं। “सुनो रायपुर” अभियान के दौरान लोगों को इन तमाम बातों से अवगत कराया गया और उन्हें समझाया गया कि वे किस तरह साइबर ठगों से सुरक्षित बच सकते हैं।

साइबर ठगी का शिकार होने पर क्या करें
भूलवश यदि आप या आपका कोई करीबी साइबर ठगी का शिकार हो जाए, तो तुरंत साइबर सेल के व्हाट्सएप्प नंबर 07714247109 या फिर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर शिकायत करें। साइबर क्राइम की शिकायत वेबसाइट www.cybercrime.gov.in के माध्यम से भी की जा सकती है।

अभिनेता सोनू सूद समेत कई हस्तियां अभियान से जुड़ी
राजधानी पुलिस के “सुनो रायपुर” साप्ताहिक अभियान की अभिनेता सोनू सूद समेत कई हस्तियों ने प्रशंसा का और इस अभियान से जुड़कर लोगों को साइबर स्मार्ट बनने के लिए प्रेरित किया। सोनू सूद के अलावा कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट आकर्षि कश्यप, पर्वतारोही चित्रसेन साहू, आईपीएल और रणजी प्लेयर शशांक सिंह, तथा छत्तीसगढ़ की पहली महिला लेफ्टिनेंट वंशिका पांडेय ने भी अभियान की तारीफ की और इससे जुड़कर लोगों को साइबर स्मार्ट बनने के लिए जागरूक किया।