मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ले रहे मीटिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से CM बघेल भी हुए शामिल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक चल रही है. मीटिंग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रख रहे हैं. मौसम ख़राब होने के कारण मुख्यमंत्री का भोपाल दौरा निरस्त हुआ था.

बैठक में छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए हैं. मध्य परिदष की इस बैठक में नक्सलवाद, साइबर अपराध और नदी जल बंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

बता दें कि जानकारी के मुताबिक ये बैठक पहले रायपुर में छह अगस्त को होने वाली थी, लेकिन इस बार बैठक भोपाल में की जा रही है. बैठक में क्षेत्रीय परिषद से जुड़े राज्यों के आर्थिक विकास, सुरक्षा और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

खासतौर पर राज्यों में बढ़ रहे साइबर अपराध और नक्सलवाद सहित कई अन्य मुद्दों पर समन्वय की रणनीति तैयार की जाएगी. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से अब तक लंबित कुछ मुद्दों पर चर्चा संभव है.