
रायपुर। हल्ला बोल आंदोलन में बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. दरअसल बेरोजगारी के मुद्दे पर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करने के लिए भाजपाइयों ने कमर कस लिया है। आज सुबह से ही बिलासपुर सहित सरगुजा संभाग के भाजपाई सड़क व ट्रेन मार्ग से रायपुर पहुंचे। हर 15 मिनट में इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपनी स्थिति स्पष्ट करते रहे. वही नगर निगम के पास बने मंच पर प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या सहित अन्य नेता पहुंचे हैं। सांसद तेजस्वी के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारे लगाए। इससे पहले मंच पर कमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने संभाली और वह कार्यकर्ताओं के साथ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान रायपुर के नेता काले गुब्बारे हाथ लेकर सड़क पर चलते नजर आए। नेताओं ने नारा लगाया रोजगार तो देना होगा, देना होगा।
मुख्यमंत्री निवास घेराव के लिए धरना स्थल से रवाना ….#BhupeshHaiThugesh pic.twitter.com/u8sPaVlgxr
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) August 24, 2022
राजधानी रायपुर में नगर निगम मुख्यालय से भाजयुमो कार्यकर्ता सीएम हाउस घेरने कूच कर चुके हैं। इसी बीच भाजयुमो कार्यकर्ता दो बैरिकेडिंग तोड़कर कालीबाड़ी मंदिर तक पहुंचने में सफल हो गए हैं।
इसी बीच भाजयुमो कार्यकर्ताओं की पुलिस की झड़प हुई। जगह-जगह लगाए गए बैरिकेडिंग की वजह से कार्यकर्ता आगे नहीं बढ़ पाने की वजह से कार्यकर्ता उग्र हो गए। महिला थाना के पास लगाए बैरिकेडिंग को कार्यकर्ताओं ने तोड़ दिया और ओसीएम चौक की ओर बढ़ गए हैं।
इससे पहले नगर निगम मुख्यालय के सामने आयोजित सभा में प्रदर्शन में शामिल होने भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
वहीं प्रदेशभर से आए भाजयुमो के कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई है। प्रदर्शन को देखते हुए रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सीएम हाउस की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया है। जबकि घड़ी चौक के पास कंटेनर रखकर सड़क बंद किया गया है।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) August 24, 2022
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कंटेनर से सड़क को बंद करने पर ट्वीट कर छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कंटेनर से सड़क को बंद करने का वीडियो जारी करते हुए कहा, युवाओं से इतना डर की विरोध की आवाज़ दबाने सड़कों पर कंटेनर उतार दिए। भूपेश जी अभी तो बस यह शुरुआत है, वादे नहीं निभाये तो टैंक भी बुला लीजियेगा, यह आवाज़ें अब दबने वाली नहीं हैं। छत्तीसगढ़ ने इतनी डरपोक और कायर सरकार कभी नहीं देखी।