स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, 4 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायगढ़. स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारकर 4 युवतियों और 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा 109 के तहत कार्रवाई की है.

यह मामला रायगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित लोटस स्पा सेंटर का है. पुलिस को यहां लंबे समय से स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट की शिकायत मिल रही थी. पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां 4 युवतियां और 3 युवक आपत्तिजनक हालत में पाए गए.

गिरफ्तार की गई 3 युवतियां पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग की हैं. वहीं एक ओडिशा के संबलपुर की रहने वाली है, जबकि पकड़े गए युवक रायगढ़ के चक्रधर नगर और कोतरा रोड के हैं और 1 बरगढ़ का रहने वाला है. मामले में पुलिस ने सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा 109 के तहत कार्रवाई की है.

बताया जा रहा है कि स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट ओडिशा के संबलपुर की रहने वाली राखी दास नाम की एक महिला चलाती है, जो छापा पड़ने की खबर के बाद से फरार है.