छत्तीसगढ़ में माइनिंग अफसरों पर इनकम टैक्स की रेड

जगदलपुर में डिप्टी डायरेक्टर, अंबिकापुर में सहायक अधिकारी के सरकारी आवास में पहुंची टीम

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी है। गुरुवार सुबह इनकम टैक्स की टीम ने माइनिंग विभाग के अफसरों के ठिकानों पर छापे मारे हैं। जगदलपुर में जहां डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग किराये के मकान में टीम पहुंची, वहीं अंबिकापुर में सहायक खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा के सरकारी आवास पर छापा मारा है।

बताया जा रहा है कि, एसएस नाग का तीन दिन पहले ही रायपुर से जगदलपुर के लिए तबादला हुआ था। सुबह से ही दोनों अफसरों के घर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। फिलहाल, सारे दस्तावेज समेत गहने और बैंक डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं।

इनकम टैक्स टीम के साथ रायपुर से ही CRPF के जवान पहुंचे हैं। हालांकि, इस रेड की कार्रवाई को लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस तक को कोई खबर नहीं मिली। घर से किसी के भी बाहर जाने और किसी भी बाहरी व्यक्ति के अंदर आने नहीं दिया जा रहा है।

इससे पहले बुधवार को भी इनकम टैक्स की टीम ने तड़के शराब और स्टील कारोबारियों पर छापे मारे हैं। टीम की कार्रवाई रायपुर, बीरगांव, रायगढ़ और खरसिया में जारी है। रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के कटोरा तालाब स्थित घर और ठिकाने पर छापे मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामलों में शराब कारोबारी पर कार्रवाई की गई है।