
रायपुर। सदर बाजार इलाके के एसबीआई एटीएम में भीषण आग लग गई। इस आगजनी में एटीएम मशीन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार में एसबीआई का एटीएम है। दोपहर में आज अचानक एटीएम बूथ पर आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि पूरा एटीएम आग की लपटों में गिर गया।
आगजनी की इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी। मौके पर जब दमकल की गाड़ी पहुंची तब तक आग भीषण हो चुकी थी। इस घटना में एटीएम पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। अच्छी बात ये रही कि इस आगजनी में किसी को नुकसान नहीं हुआ है।
आसपास के लोगों ने आगजनी की घटना को लेकर बताया कि एटीएम मशीन के किनारे में लगे मीटर में पहले आग लगी। धीरे धीरे ये आग पूरे बूथ में फैल गई। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।