14 जनवरी से पहले चुने जाएंगे चैंबर अध्यक्ष, शिवराज भंसाली होंगे चुनाव अधिकारी

Chhattisgarh Crimes
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 14 जनवरी से पहले चैंबर अध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य ने बताया कि शिवराज भंसाली को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है. वहीं कार्यकारिणी के 4-5 सदस्यों ने ये प्रस्ताव रखा है कि जिस जिले में 500 से अधिक मेंबर हो वही चुनाव आयोजित किया जाए। ऑनलाइन बैठक में जितेंद्र बरलोटा,ललित जैसिंघ, लालचंद गुलवानी,योगेश अग्रवाल,राधाकिशन सुन्दरानी, राजेन्द्र जग्गी,प्रकाश अग्रवाल,रमेश गांधी,अरविंद जैन,दिलीप सिंह होरा, आशीष जैन,लोकेश जैन और चंदर विधानी मौजूद थे।