सीआरपीएफ के 65वें बटालियन तुलसी बाराडेरा प्रांगण में भी मना पुलिस स्मृति दिवस, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। 65 बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, तुलसी बाराडेरा प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुलिस स्मरणोत्सव दिवस मनाया गया । 21 अक्टूबर, 1959 को लद्दाख (जम्मू कश्मीर) के हाट स्प्रिंग नामक स्थान पर चीनी हमले का मुकाबला करते हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 वीर जवानों की शहादत को याद करने के लिए हर वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मरणोत्सव दिवस मनाया जाता हैं ।

इस बल के लिए यह अत्यन्त गौरव की बात है कि देश के सभी पुलिस बलो ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के वीर जवानों की शहादत को पुलिस स्मरणोत्सव दिवस के रूप में अपना लिया हैं । इस अवसर पर सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश डी, आई.पी.एस, पुलिस महानिरीक्षक , केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, छत्तीसगढ़ सेक्टर द्वारा शहीद स्मारक स्थल पर उपस्थित अधिकारियों एवं अन्य कार्मिकों को स्मरणोत्सव दिवस के महत्व के बारे में अवगत कराया एवं वर्ष 2020 में अपने कर्तव्य के निर्वहन में सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस एवं विभिन्न अर्धसैनिक बलों के शहीद हुए कार्मिकों के नामों का उद्घोषण किया गया।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी गई। साथ ही समान गाई द्वारा शहीद वीर जवानों को सलामी दी गई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा बटालियन क्वार्टर गाई में सलामी ली गई एवं गार्ड का निरीक्षण किया गया।