नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना देश में रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. जैसे-जैसे दिन गुजर रहा है, वैसे-वैसे कोरोना भी बढ़ रहा है. पिछले एक में दिन कोरोना के करीब 39 हजार नए मरीज मिले है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 38 हजार 902 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 543 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10 लाख 77 हजार 618 हो गई है. जिनमें से 3 लाख 73 हजार 379 सक्रिय मामले हैं. राहत की बात यह है कि इस महामारी से 6 लाख 77 हजार 423 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक 26,816 लोगों की मौत हो चुकी है.
दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 44 लाख 24 हजार को पार कर गया है. इसमें से 86 लाख 11 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है. जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 6 लाख चार हजार से ज्यादा हो गई है.