कपड़ा कारोबारी आमिर सोहेल के अपहरणकांड में शामिल चौथा आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी में बुधवार अपहरण हुए कपड़ा कारोबारी के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी संदीप ध्रुव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि संदीप ध्रुव उर्फ रोहन की गिरफ़्तारी स्टेशन से हुई है। इससे पहले गुरुवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, इस आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पैसे की जरुरत को लेकर कपड़े के कारोबारी आमिर सोहेल के अपहरण की योजना बनाई थी। तीनो आरोपियों के साथ मिलकर गैंग का सरगना अमीन अली ने यह योजना बनाई थी।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इस अपहरण में फेल हो जाने पर शहर के 3 से 4 कारोबारी भी उनके निशाने पर थे। इस मामले की तहकीकात में पुलिस ने कारोबारी आमिर सोहेल के सट्टा खेलने की जानकारी मिलने का खुलासा किया है, इस मामले में पुलिस अब जांच करेगी।