छुरा। छुरा ब्लाक के ग्राम साकरा में एक जंगली दंतैल हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद से इलाके में दहशत है। मृतक ग्रामीण का नाम खोवा राम धु्रव (35 वर्ष) बताई जा रही है।
घटना शुक्रवार देर शाम 7 बजे के आसपास की है। मृतक खोवा राम अपने दोस्त के साथ तौरेंगा जलाशय के समीप बड़े नहर क्रांसिंग पुल पर बैठा हुआ था। उसी दौरान अचानक जंगली हाथी ने पीछे से हमला कर दिया। हमले में वहां मौजूद उसका साथी मौके से भाग खड़ा हुआ। वहीं खोवाराम को हाथी ने मौत के घाट उतार दिया।
मामले की जानकारी लगते ही पाण्डुका वन परिक्षेत्र अधिकारी दल बल सहित मौके पर पहुंचे। आपको बता दें कि बीते सप्ताह भर से फिंगेश्वर के आस-पास के जंगलों से होते हुए हाथियों का दल यहां पहुंचा है और जतमई मंदिर के समीप डेरा डाले हुए हैं।