फेसबुक पर लाइव आकर पत्नी के साथ करता था अश्लील हरकत, चंद दिनों में कमा लिया लाखों रुपए, ऐसे हुआ खुलासा

Chhattisgarh Crimes

विदिशा। जिले से एक बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है। दरअसल पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो फेसबुक पर लाइव आकर अपनी पत्नी के साथ सेक्स करता था। और भी हैरान करने वाली बात ये है कि ऐसे घिनौने कृत्य करके युवक ने लाखों रुपए कमाए हैं। मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी युवक की पत्नी ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक महज 24 साल का है और उसने पढ़ाई भी 10वीं कक्षा तक ही की है। लेकिन आरोपी की तकनीकी ज्ञान अच्छी है, इसी बात का गलत इस्तेमाल कर पैसे कमा रहा था। बताया गया कि उसने ऐप्स पर एक डीपी लगाई थी, जो भी इसे लाइक करता था उसे मेन्यू के साथ एक मैसेज भेजा जाता था। डेमो के लिए 100 रुपए लेता था और अलग-अलग क्लिप के लिए 500,700 से लेकर 1000 रुपए तक चार्ज किया जाता था। फेसलेस और चेहरा दिखाते हुए लाइव स्ट्रीमिंग के लिए चार्ज अलग था।

बताया गया कि उसकी कमाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 28 अगस्त को खोले गए उसके एक बैंक अकाउंट में 6 लाख रुपए का लेनदेन हुआ है।