नवनियुक्त गरियाबंद कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने किया पदभार ग्रहण

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। गरियाबंद जिले में नवपदस्थ कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज 10.30 बजे कलेक्टर कक्ष में पदभार ग्रहण किया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के अधिकारी क्षीरसागर गरियाबंद जिले के आठवें कलेक्टर होंगे। इससे पूर्व वे जशपुर जिले के कलेक्टर व रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में वे संचालक कृषि एवं गन्ना आयुक्त तथा अतिरिक्त प्रभार मिशन संचालक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य वेयर हाऊस कार्पोरेशन के पद पर पदस्थ थे। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ विनय कुमार लंगेह एवं वनमण्डलाधिकारी मंयक अग्रवाल मौजूद थे।