पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर, हथियार एवं नक्सली साहित्य सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर। उसूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों के उपस्थिति की सूचना मिलने पर मंगलवार को डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त बल गस्त सर्चिंग में रवाना हुई थी। सर्चिंग पर निकले जवान कमलपुर के पास जंगल मे पहुंचे तो वहां नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी फायरिंग की जिसके बाद सुरक्षाबल को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल पहाड़ की आड़ लेकर भाग गए।

मुठभेड़ के बाद जवानों ने घटना स्थल से 1 माओवादी (उसूर एलओएस) का शव और से 2 नग रायफल, 2 नग पिटठु, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद की गई। नक्सलियों की उपस्थिति की संभावना में क्षेत्र के आसपास ईलाके का सुरक्षाबल द्वारा सर्चिंग की जा रही है।