नाबालिक को भगा ले जाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। मामला छुरा थाना का है जहां दिनांक 02.नवम्बर 2020 को पुलिस द्वारा ग्राम अमलोर की नाबालिक बालिका को संदेही,सागरचंद्र लोहार द्वारा भगा ले जाने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा नाबालिक बालिका के मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहरण का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी प्रारंभ कर दी गई थी ।

जिसे दिनांक 03 नवम्बर 2020 को पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर तथा एसडीओपी संजय ध्रुव के दिशा निर्देश पर,आरोपी सागरचंद लोहार के सकुनत ग्राम धनसुली जिला महासमुंद में पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया । आरोपी द्वारा दिनांक 30 नवम्बर 2020 को ग्राम अमलोर की नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा लेजाकर अपने ग्राम धनसुली में रखा गया था ।

जहां नाबालिक बालिका से आरोपी ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया । छुरा पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से नाबालिक बालिका को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है तथा आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया ।न्यायालय से आरोपी को जेल गरियाबंद दाखिल किया गया । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत की सराहनीय भुमिका रही ।