मंदिर हसौद क्षेत्र के ग्राम नारा-पिपरहट्टा में जली हुई एक्टिवा के साथ मिली अधजली लाश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद क्षेत्र के नारा-पिपरहट्टा गांव में अलसुबह अधजली लाश और जली हुई बाइक मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।

आपको बता दे कि युवक की पहचान किशन गिलहरे उम्र 24 वर्ष निवासी चटोद के रूप में हुई है। पुलिस ने आशंका जताई है कि किशन की हत्या के बाद उसे जलाने की कोशिश की गई है। फिलहाल मंदिर हसौद थाना पुलिस समेत सायबर की टीमें मौके पर पहुँच मामले की जांच में जुटी है।

Chhattisgarh Crimes