गोली लगने से आईटीबीपी के जवान की मौत

Chhattisgarh Crimes

मानपुर। आईटीबीपी के एक जवान की अपनी रायफल से चली गोली से इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक जवान का नाम पवन रोमी है जो कि दक्षिण भारत का रहने वाला है।

बताया जा रहा है कि जवान मानपुर के बसेली गांव स्थित पुलिस बेस कैम्प में तैनात था। आज सुबह जवान को गोली लगी जिसके बाद उसे गंभीर हालत में मानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जवान की गंभीर हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए रेफर किया गया। एंबुलेंस से उसे दूसरे अस्पताल ले जाने की कवायद भी की गई, एंबुलेंस जवान को लेकर थोड़ी दूर गई कि उसे वापस लौटना पड़ा। जवान की हालत को देखकर उसे हेलीकाप्टर से रायपुर इलाज के लिए ले जाना तय किया गया। लेकिन घंटे भर से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी हेलीकाप्टर नहीं पहुंचा और आखिरकार जवान ने दम तोड़ दिया।

जवान को कैसे गोली लगी यह साफ नहीं हो पाया है। पुलिस के कोई भी अधिकारी इस बारे में बता नहीं पा रहे हैं कि जवान ने खुदकुशी की कोशिश की थी या दुर्घटनावश रायफल से गोली चली या फिर कोई और वजह है।