आंगनबाड़ी गया 3 साल का मासूम नाले में बहा, 8 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं

Chhattisgarh Crimes

बालोद. छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर है. बालोद जिले में आंगनबाड़ी गया बालक गांव के नाले में बह गया. मासूम बच्चे को ढूंढने टीम लगी हुई है. 8 घंटे से ज्यादा समय हो गया, फिर भी मासूम का कोई सुराग नहीं मिला है. यह घटना डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के भेंडी गांव की है.

जानकारी के मुताबिक, 3 वर्षीय नैतिक सिन्हा पिता वासुदेव सिन्हा आंगनबाड़ी गया था. इस दौरान वह नाले में बह गया. घटना की सूचना मिलते ही डौंडीलोहारा टीआई लक्ष्मी जयसवाल और पुलिस के जवान गांव पहुंचे हैं. मासूम बालक को ढूंढने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. 8 घंटे बाद भी अब तक मासूम बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. परिजनों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की लापरवाही से मासूम बच्चे के नाले में बहने का आरोप लगाया है.

Exit mobile version