बिलाड़ी में हाईवा ने 5 साल के मासूम को कुचला

Chhattisgarh Crimes

तिल्दा। बिना सड़क चौड़ीकरण तिल्दा क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र घोषित करना आम जनों के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है। तिल्दा सिमगा और खरोरा मार्ग में हर दिन छोटी बड़ सड़क हादसा हो रही और लगभग हर हफ़्ते सड़क हादसे में आम जानो को जान गवानी पड़ रही हैं बालक की हादसा होते ही ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया देर शाम तिल्दा सिमगा मुख्य मार्ग पर ग्राम बिलाड़ी के पास एक तेज रफ्तार हाईवा वाहन रेत लोड सीजी 04 पी 1028 जो कि तिल्दा की तरफ से आ रही थी और सिमगा की ओर जा रही थी तभी ग्राम बिलाड़ी निवासी लगभग 5 वर्षीय बालक मयंक यदु सड़क पार कर रहा था और हाईवा वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिए है जिसके चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। ग्रामीण उचित मुआवजे की मांग कर प्रदर्शन करने लगे। मुआवजे की सहमति पर शांत हुए।

Exit mobile version