कांकेर. शहर के रिहायसी इलाको में भालुओं की आमद लोगों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है. भोजन- पानी की तलाश में भालू अब घरों में घुस रहे हैं. एकता नगर के एक घर में भालू ने रातभर डेरा डाल रखा था. इसके चलते रातभर पूरा परिवार सहमा रहा.
रात करीब 11:30 बजे घर में घुसकर भालू ने घर के आंगन सहित गली के दरवाजों में घूमते हुए नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने लगा. भालू की मौजूदगी से परिवार पूरी रात सहमा रहा. दहशत व डर के साये में परिवार को रातभर जागरण करना पड़ा. रात्रि 11:30 से घर में घुसा भालू सुबह तकरीबन 6:45 बजे भाग निकला. तब जाकर कही परिवार ने राहत की सांस ली. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा.