बाबा साहेब अंबेडकर जयंती पर बागबाहरा में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

मंडी प्रांगण में आयोजित सामाजिक सभा में अतिथियों ने आरक्षित वर्ग की एकता व संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने की आहवान किया।

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। 14 अप्रैल बाबा साहेब अंबेडकर के 131 वीं जयंती पर ऑल एससी एसटी वेलफेयर एसोसिएशन एवं अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारीयों के संयुक्त तत्वावधान में बाईक रैली के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।तपती दोपहरी में बाबा साहेब के अनुयाई मंडी प्रागण से झलप चौक, पिथौडा चौक पुरे नगर का भ्रमण करते हुए डी जे के ताल पर झुमते रहें।

शोभायात्रा के पश्चात मंडी प्रांगण में बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रदेश व जिला से आए हुए अतिथियों का सभा रखा गया। जिसमें मुख्य वक्ता डॉ लक्ष्मण भारती छ०ग० अनुसूचित जाति जनजाति शासकीय सेवक संघ (अजाक्स) के प्रांताध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए संविधान में दिए गए आरक्षित वर्ग के संवैधानिक अधिकार और सरकार के द्वारा किए जा रहे संवैधानिक अधिकारों के हनन पर सजग रहकर संघर्ष करने की अपील किया।साथ अजाक्स द्वारा संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए संविधान सम्मान यात्रा का आगाज करने की जानकारी देते हुए बताया कि पुरे एक साल तक चलने वाली संविधान सम्मान यात्रा पुरे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों व ब्लाकों में जायेगी। हर घर संविधान -घर घर संविधान के थीम पर हर घर संविधान की जानकारी दिया जायेगा। रायपुर युनिवर्सिटी के वरिष्ठ प्रोफेसर जाटव ने कहा कि बाबा साहेब संविधान व पुस्तकों में जीवित है। इसलिए संविधान व पुस्तक पढ़ें।जय भीम फिल्म मानव अधिकार पर बनी है जो विश्व रैंकिंग में अव्वल है।

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश बंजारे ने बच्चों के शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा देने के साथ व बाबा साहेब के विचारों से अवगत कराएं। हमारे अधिकारों से समझौता नहीं करते हैं जिसका सबसे बड़ा उदाहरण एक्ट्रोसिटी एक्ट के संशोधन के समय पुरा पीड़ित समाज भारत बंद करा दिया था।अजाक्स के जिला अध्यक्ष कमलेश ध्रुव ने महापुरुषों के जीवनी को जानकर समाज में जागृति लाने और एससी एसटी वर्ग के हितों के लिए एक जुट रहकर रक्षा करने को कहा। युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रेखराज बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म की लड़ाई झगडे से हमारे समाज को बचकर रहना होगा।साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा पदोन्नति में आरक्षण का पालन नहीं करने पर संवैधानिक अधिकारों को कुचलने वालों के खिलाफ संघर्ष करने का आह्वान किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने, सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष भीखम ठाकुर, सर्व आदिवासी समाज ब्लाक अध्यक्षफुलसिह ध्रुव,आल एससी एसटी वेलफेयर एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष धरम दीवान,कार्यकारी अध्यक्ष विजय बंजारे,उपाध्यक्ष द्वय पंकज हरपाल, तरुण व्यवहार, श्रीमती हीरा सेतराम बघेल, शंकर तांडी, भंगी राम ध्रुव , एडिशन ठाकुर,सोनचंद डहरिया , राजेश कौशिक, सुंदर लाल मिर्धा, बलराम ध्रुव, गजानंद बुढेक, सोमनाथ भोई, योगेश बघेल, देवेंद्र टंडन, कुमार ढिढि , पूरन महिलांग , डिम्पल (डाली)ध्रुव ,कुमार ध्रुव, डोमन सिंह टंडन सचिव अजाक्स संगठन ब्लॉक ईकाई , सोनू टंडन,अशोक टंडन, जिनाथ बरिहा, गैदलाल बन्दे,किसुन पाटले, ललित नारंग ,तारा सोनवानी,बोधन ठाकुर, अभय गायकवाड़,राजेश परमार, श्रीमति मधु नारंग, अमेरिका महेश्वर ध्रुव ,मंगलू ठाकुर आनंद राम निराला, देवेंद्र कुमार टंडन आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version