घनी बस्ती से सिर्फ 1 किमी दूर 16 हाथियों का दल, लोगों में दहशत

Chhattisgarh Crimes

कवर्धा। जिले के सीमावर्ती इलाके में 16 हाथियों का दल पहुंच आया है। हाथियों का ये दल बांकी से सिर्फ एक किमी दूर है। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के जंगल से निकल कर आगे बढ़ रहा। डिंडौरी जिले के कई गांव मकानों व फसलों को पहुंचा चुके हैं नुकसान। वन विभाग हाथियों के दल पर निगरानी रखे हुए है. आसपास के गांवों में मुनादी कर गाँव वालों को अलर्ट किया जा रहा।

https://www.haribhoomi.com/content/servlet/RDESController?command=rdm.ServletVideoPlayer&app=rdes&partner=hari&type=7&sessionId=RDWEB95AVFTOKLORTRP0GGQHT733JGYBY5R1F&uid=video_23409BwETetM63VloZ1jArLFiakQ2R3eX9TLx0926094

Exit mobile version