गांव के बीच बस्ती में घुसा हाथियों का दल

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। हाथी की दहशत के बीच जीवन-व्यतीत कर रहे ग्रामीणों को हाथी का सामना कब कहां हो जाए यह नहीं कहा जा सकता। बीते कई सालों से यहां के वनांचल क्षेत्र में विचरण कर रहे हाथियों के दल ने दर्जनों लोगों को बेमौत मार डाला है। इसके साथ ही किसानों के फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। हालांकि इन हाथियों के दल को यहां से खदेड़ने अब तक कारगर उपाय नहीं निकल सका है।

बुधवार-गुरुवार को हाथियों का दल अरंड मोहदी के समीप देखा गया। अरंड गांव के बीच गली में हाथियों का दल घुस गया था। हाथी के दल घर के बाजु से गुजरे तो ग्रामीण पूरे दहशत में आ गए। हालांकि किसी तरह का नुकसान नहीं होना बताया जा रहा है।

Exit mobile version