लग्जरी वाहन चोरी करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

रायपुर। देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों से फार्चूनर, क्रेटा और ब्रेजा जैसी गाड़ी चुराने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने टिकरापारा से दबोचा। वह मेरठ गैंग के लिए लोकल लिंक का काम करता था। उसके जिम्मे ग्राहक की तलाश करना था। वह ग्राहक तलाश करने के बाद मेरठ गैंग के लीडर को खबर करता था। उसके बाद उसी माॅडल व कंपनी की गाड़ी चुराकर कबाड़ की गाड़ी से उसका चेचिस नंबर बदलकर यहां भेजी जाती थी।

दिल्ली पुलिस ने रायपुर से 10 लग्जरी गाड़ियां जब्त की हैं। गैंग का मास्टर माइंड फरार हो गया है। पुलिस को शक है कि उसे दिल्ली पुलिस के यहां पहुंचने की भनक लग गई थी। दिल्ली पुलिस अफसर टिकरापारा आरडीए कॉलोनी के राजिक खान को गिरफ्तार करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले गयी है। पुलिस के अनुसार राजिक पुरानी गाड़ियां खरीदने-बेचने का काम करता है। इसी की आड़ में वह चोरी की गाड़ियां खपाया करता था।

Exit mobile version