1 हजार 430 नग कफ सिरफ और 13 हजार 200 नग प्रतिबंधित टैबलेट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बलरामपुर। नशे के खिलाफ बलरामपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप और टैबलेट का जखीरा बरामद किया है. कार समेत जब्त नशीले पदार्थों की कीमत 8 लाख से अधिक बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, उत्तरप्रदेश सीमा के धनवार बॉर्डर में बलरामपुर जिले की बसंतपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार से बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं को जब्त किया है. जिसमें 1 हजार 430 नग कफ सिरफ और 13 हजार 200 नग प्रतिबंधित टैबलेट जब्त किये गए हैं. जिसकी प्रतिबंधित कफ सिरप टैबलेट और घटना में प्रयुक्त कार की अनुमानित कीमत 8 लाख 50 हजार बताई जा रही है. मामले में पुलिस एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर रही है.

Exit mobile version