प्रदेश प्रभारी माथुर के आवास में BJP की बड़ी बैठक

Chhattisgarh Crimes

दिल्ली. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के दिल्ली स्थित आवास में भाजपा नेताओं की बैठक चल रही है. बैठक में चुनावी रणनीति पर भी रायशुमारी की जा रही है. कुछ सीटों पर नए नाम को लेकर चर्चा होने की खबर सामने आई है.

रायपुर, दुर्ग, बालोद, बिलासपुर जिले के कई सीटों में कार्यकर्ताओं में सबसे ज्यादा असंतोष की स्थिति है. इसके चलते भाजपा संभावित सूची में शामिल नाम बदल सकती है. पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा और रमशीला साहू को छोड़कर सभी पूर्व मंत्रियों को टिकट देने के फार्मूले पर भी कार्यकर्ताओं में नाराज़गी की खबर सामने आई है. पार्टी हाईकमान इन सीटों पर विचार कर रहा.

बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत कई नेता मौजूद हैं. बताया जा रहा कि भाजपा की दूसरी सूची जारी करने में विलंब हो सकती है.

Exit mobile version