जांजगीर- चांपा। बस के पीछे अचानक एक तेज रफ्तार बाइक जा घुसी। अचानक बस में बैठे लोगों को झटका लगा। देखने पर पता चला कि तेज रफ्तार बाइक ने बस को पीछे से ठोकर मारी थी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पामगढ़ थाने की पुलिस ने लोगों से युवक की शिनाख्त करवाने में जुट गई है।
खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस स्थानीय लोगों के अलावा राहगीरों से भी शिनाख्त की कोशिश की। उसके बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर के उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की तहकीकात जारी है।
जांजगीर -चांपा में इन दिनों सड़क हादसे काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। ऐसे में आए दिन सड़कें किसी न किसी के खून से लाल होती ही रहती हैं। सड़क सुरक्षा सप्ताह में होने वाले ऐसे हादसे पुलिस और आम अवाम के लिए भी परेशानी का सबब बन सकते हैं।