गांजे से भरी गाड़ी ने दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को कुचला; 1 की मौत, 26 घायल

Chhattisgarh Crimes

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार ने धार्मिक जुलूस में शामिल लोगों को कुचल दिया। जुलूस में शामिल लोग दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे थे। कार की टक्कर से 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हैं। घायलों में 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना जशपुर के पत्थलगांव में हुई। इस घटना के बाद लोगों ने कार को आग के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक, इस कार में गांजा भरा हुआ था।

जानकारी के मुताबिक, हादसे करीब दोपहर डेढ़ बजे के आस-पास हुआ है। उस वक्त पत्थलगांव में 7 दुर्गा पंडालों की मूर्ति को विसर्जन करने के लिए लोग नदी में ले जा रहे थे कि अचानक आई तेज रफ्तार कार ने विसर्जन करने जा रही भीड़ को रौंद दिया। इसके बाद कार सवार मौके से भाग निकला । इस हादसे में शहर के गौरव अग्रवाल(21) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बैंड बजा रहे 4 लोग भीं गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद ही मौके पर अफरा तफरी मच गई और आस-पास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है।

गुमला-कटनी नेशनल हाइवे जाम

वहीं घटना के बाद लोगों में काफी नाराजगी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की स्पीड लगभग 100 से 120 की रही होगी और उसने सीधे लोगों को ठोकर मार दी है। लोगों ने घटना के विरोध में पत्थलगांव थाने का घेराव कर दिया। इसके अलावा गुमला-कटनी नेशनल हाइवे को मृतक का शव रखकर चक्काजाम कर दिया है। पुलिस ने एक एएसआई पर गांजा तस्करी कराने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि आरोपी कार सवार एएसआई के साथ ही मिलकर गांजा तस्करी करने की फिराक में था। इसलिए हम एएसआई के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करते हैं।

Chhattisgarh Crimes

भीड़ ने कार को किया आगे के हवाले

Chhattisgarh Crimes

फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंची हुए हैं। पचा चला है कि एसपी विजय अग्रवाल और कलेक्टर रितेश अग्रवाल भी मौके पर पहुंच रहे हैं। अभी यह पता नहीं चल सका है कि कार सवार शख्स का नाम क्या था। कार में कितना गांजा था, यह भी पता नहीं चल सका है। इधर, आस-पास की भीड़ ने उसका पीछा कर उसे 5 किलोमीटर दूर सुखरापारा में पकड़ लिया है। लोगों ने उसकी पिटाई भी की है और उस कार को आग के हवाले कर दिया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। लोगो पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।