झोपड़ी में सो रहे ग्रामीण को हाथी ने सुंड से पटक – पटक कर मारा डाला

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। गरियाबंद वन मंडल के वन परिक्षेत्र मैनपुर में शुक्रवार को एक जंगली हाथी ने अपने झोंपड़ी में सो रहे ग्रामीण को सुंड से खिच कर निकाला और पटक कर मौत के घाट उतार दिया।

तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग दस किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत जिडार के आश्रित ग्राम सिहार में पाहडी किनारे झोपड़ी बनाकर ग्रामीण गंगाराम वल्द पिता छोटाराम उम्र 56 वर्ष निवास करता था और आज शुक्रवार सुबह लगभग 04 बजे के आसपास एक हाथी जो झूंड से बिछड़कर घूम रहा है वह हाथी ने ग्रामीण गंगाराम को उसके झोपड़ी से खिंचकर बाहर निकाला और सुंड से पटक कर मौत के घाट उतार दिया जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत देखने को मिल रही है।

वन विभाग के एसडीओ राजेंद्र प्रसाद सोरी ने बताया एक हाथी जो दल से बिछड़कर घूम रहा है उनके द्वारा एक ग्रामीण गंगाराम सोरी जाति कमार को पटककर मार दिया है। वन विभाग द्वारा पंचनामा की कार्यवाही किया जा रहा है पीड़ीत परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।

Exit mobile version