रायपुर। राजधानी के राजेन्द्र नगर थाना इलाके में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. एमएमआई अस्पताल के सामने तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
राजेन्द्र नगर थाने के सब इंस्पेक्टर सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि एमएमआई अस्पताल के सामने एक सड़क दुर्घटना हुई है. इसमें बाइक सवार वीरेंद्र साहू नाम के युवक की मौत हो गई है. मृतक गातापार अभनपुर का रहने वाला था. हाइवा सहित ड्राइवर को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.