कसडोल। कसडोल से गिधौरी मार्ग पर विकासखंड मुख्यालय से महज 10 किमी दूर स्थित ग्राम कटगी में 2 दिन पूर्व नाबालिक लड़की की हत्या का मामला सामने आया था। 18 सितंबर के दोपहर लगभग 12.30 बजे से कु.मानसी पिता मेला राम शाहजीत उम्र 11 साल निवासी पचरीपारा कटगी सहेली के पास जा रही हूं कहकर घर से निकली थी, जो शाम 4.00 बजे तक वापस नहीं आयी तो घर वाले उसका पता तलाश गांव, मोहल्ले एवं नदी के आसपास किये किंतु कोई पता नहीं चला, दूसरे दिन 19 सितंबर को सुबह 06 बजे के लगभग गांव के शनि मंदिर एवं जोंक नदी के बीच के डबरी में मृत हालत में पड़ी थी जिसकी सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी हमराह चौकी प्रभारी सोनाखान के मौका पहुंचकर हालात से उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर मर्ग एवं अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस विभाग द्वारा उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशानुसार प्रकरण में गठित टीम थाना प्रभारी गिधौरी उप निरी. ओ पी त्रिपाठी, थाना प्रभारी सुहेला उपनिरी. रोशन राजपूत, चौकी प्रभारी लवन उप निरी. पुरूषोत्तम कुर्रे तथा चौकी प्रभारी सोनाखान स.उ.नि. अश्वनी पड़वार के साथ थाना प्रभारी कसडोल निरीक्षक डी.बी. उईके के नेतृत्व में विवेचना करते हुए अज्ञात आरोपी द्वारा मृतिका के गले में पहने सोने के लाकेट को लूट करने के उद्देश्य से हत्या किये जाने की संभावना पर आरोपी का पता तलाश किया गया, जिस पर गांव एवं मृतिका के मोहल्ले के भक्कू उर्फ प्रेम देवांगन को दिनांक 19 सितंबर को सुबह 06 बजे के लगभग से गांव से फरार होने, पूर्व आपराधिक रिकार्ड पर से एवं घटना दिनांक 18 सितंबर को भक्कू देवांगन को दोपहर में पम्प घाट जोंक नदी में मृतिका मानसी के साथ देखे जाने की जानकारी गवाह संतोष देवांगन से होने पर उसके घर एवं रिश्तेदारानों में पता तलाश किया गया। तत्पश्चात दिनांक 20 सितंबर को दोपहर में संदेही भक्कू देवांगन अपनी दीदी के घर सड्डू रायपुर में मिला जिसे थाना कसडोल लाकर पूछताछ मेमोरेण्डम कथन लिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक दीनबंधु उईके थाना प्रभारी कसडोल, उनि ओ पी त्रिपाठी थाना प्रभारी गिधौरी, उनि रोशन सिंह राजपुत थाना प्रभारी सुहेला, उनि पुरूषोतम कुर्रे चौकी प्रभारी लवन, उनि आर एन भगत, सउनि अश्वनी पडवार चौकी प्रभारी सोनाखान, सउनि श्रवण कुमार नेताम, गणेश कुर्रे, प्र आर संजय सोनी, अमोल सिंह कंवर, मनहरण वर्मा, सत्यकुमार पैकरा, परमानंद रथ, महेश्वर वर्मा आर चमन मिथलेश, फागुलाल निराला, सत्येन्द्र बंजारे, नरेश खुटे, मिलन साहू, राजकुमार ध्रुव, विकास पाण्डेय, उमेश राठौर, मोहिन्दर सिंह, अजय बंजारे, मिरजा अब्बास, राममोहन राय, आर मेमिन ब्रम्हे का सराहनीय योगदान रहा।