आईएएस और आईपीएस के बाद बिलासपुर नगर निगम कमिश्नर मिले कोरोना पॉजिटिव

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. आज नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. कुछ दिन पहले उनमें कोरोना के लक्षण दिखे थे, जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था. इससे पहले प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अफसर भी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इसके साथ ही जिले में आज कुल 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

इसके अलावा शहर के गणेश नगर गणेश विहार और ओम नगर में भी एक-एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मस्तूरी क्षेत्र के धनगंवा से 7, किसान परसदा से 1, मस्तूरी से 1 मरीज समेत मस्तूरी क्षेत्र के अन्य इलाकों से 12 मरीजों की पहचान हुई है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है.

आज मिले पॉजिटिव मिले सभी मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी है. इसके साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की लिस्टिंग कर उन्हें क्वॉरेंटाइन रहने की हिदायत दी जा रही है. बिलासपुर में मिल रहे पॉजिटिव मरीजों में अधिकांश की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और ना ही इनमें कोरोना के लक्षण मिल रहे हैं.