आज 568 नए मरीज, 9 की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 20 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। शनिवार को 568 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 7495 हो गए हैं। आज 372 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। आज कुल नए 568 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 165, दुर्ग से 64, रायगढ़ से 55, बिलासपुर से 39, बीजापुर से 34 राजनांदगांव व सरगुजा से 31-31, गरियाबंद से 30, जांजगीर-चांपा से 21, नारायणपुर से 13, सुकमा से 11, सूरजपुर से 09, बालोद, कोरबा व कांकेर से 08-08, जशपुर व दंतेवाड़ा से 07-07, धमतरी से 06, मुंगेली से 05, कबीरधाम व बलौदाबाजार से 04-04, महासमुंद से 03, बेमेतरा से 02, बस्तर, कोण्डागांव व अन्य राज्य से 01-01। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

Exit mobile version