मोबाइल को लेकर हुई झगड़ा में 16 साल की किशोरी ने अपनी ही 13 साल की बहन को मार डाला

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। 16 साल की किशोरी ने अपने से तीन साल छोटी बहन की हत्या कर दी। उसका शव शुक्रवार सुबह बिस्तर पर पड़ा मिला। दोनों बहनों के बीच देर शाम मोबाइल को लेकर झगड़ा होता था। बच्ची के सिर और गले पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने बड़ी बहन को हिरासत में ले लिया है। वारदात कटघोरा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, मल्दा गांव निवासी सुनैना (13) का मोबाइल को लेकर अक्सर अपनी बड़ी बहन से झगड़ा होता था। दोनों के बीच शुक्रवार देर शाम भी झगड़ा हुआ था। उनके माता-पिता पारिवारिक कार्यक्रम में ग्राम पुटूवा गए थे। रात में दोनों बच्चे एक ही कमरे में सोए थे। सुबह घर के बुजुर्ग सुनैना को जगाने के लिए गए, तो उसका शव पड़ा था।

सिर और गले पर मिले चोट के निशान
सुनैना के गले और सिर पर चोट के निशान देख बुजुर्ग डर गए। उन्होंने इसकी जानकारी गांव के अन्य लोगों को दी। कोटवार से सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। पूछताछ में अभी तक पता चला है कि बड़ी बहन ने ही कुल्हाड़ी से वार कर सुनैना की हत्या की है। फिलहाल पुलिस अभी इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कह रही है।

Exit mobile version