AAP ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। AAP ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है।

ये हैं उम्मीदवार :

दंतेवाड़ा (88) से बालू राम भवानी होंगे ‘आप’ उम्मीदवार

नारायणपुर (84) से नरेंद्र कुमार नाग होंगे ‘आप’ उम्मीदवार

अकलतरा (33) से आनंद प्रकाश मिरी होंगे ‘आप’ उम्मीदवार

भानुप्रतापपुर (80) से कोमल हुपेंडी होंगे ‘आप’ उम्मीदवार

कोरबा (21) से विशाल केलकर होंगे ‘आप’ उम्मीदवार

राजिम (54) से तेजराम विद्रोही होंगे ‘आप’ उम्मीदवार

पत्थलगांव (14) से राजा राम लकड़ा होंगे ‘आप’ उम्मीदवार

कवर्धा (72) से खड़गराज सिंह होंगे ‘आप’ उम्मीदवार

भटगांव (05) से सुरेंद्र गुप्ता होंगे ‘आप’ उम्मीदवार

कुनकरी (13) से लेओस मिंज होंगे ‘आप’ उम्मीदवार

Exit mobile version